श्रीमती उर्मिला भाया ने ट्रस्ट की तरफ से उपलब्ध करवाया 

( 23768 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 20 04:05

गौशालाओं के लिए निःशुल्क एक-एक ट्रक भूसा

श्रीमती उर्मिला भाया ने ट्रस्ट की तरफ से उपलब्ध करवाया 

कोटा (डॉ. प्रभात कुमार सिंघल) |  जीव दया के लिए संकल्पित श्री पाश्र्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा भीषण गर्मी तथा कोरोना वायरस के चलते बारां जिले में संचालित प्रत्येक गौशाला के लिए एक-एक ट्रक भूसा ट्रस्ट के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।

श्रीमती उर्मिला जैन भाया अध्यक्ष श्री पाश्र्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट ने बताया कि बारां जिले में निर्बल, असहाय गौवंश की सेवार्थ कई गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है जिनमें बडी संख्या में गौवंश की देखरेख की जा रही है। उन्होनें कहा कि श्री पाश्र्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से प्रत्येक गौशालाओं में एक-एक ट्रक भूसा निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा इसी के तहत आज रविवार को नन्दनी गौशाला मनोहरघाट बारां, श्री महादेव गौशाला टिगरी, श्री माधव गोविन्द गौशाला बांसथूनी, कृष्णायी अन्नपूर्णा केलपुरी गौशाला रामगढ, सीताराम गौशाला बालाखेडा, श्री सूता बालाजी गौशाला अन्ता, अनाथ गौशाला गुलाबपुरा अन्ता, श्री गोविन्द गौशाला बरखेडा में एक-एक ट्रक भूसा उपलब्ध करवाया गया।

श्रीमती भाया ने बारां शहर में शिवाजी कालोनी के मनोहरघाट स्थित नंदनी गौशाला पहुंचकर गौशाला के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार गोयल एवं मंत्री बाबू बंजारा को एक ट्रक भूसा गौशालाओं में पल रहे गौवंश के लिए निशुल्क भेंट किया। इस अवसर पर गौशाला के मंत्री तथा कवि बाबू बंजारा ने श्रीमती भाया द्वारा बारां जिले में संचालित प्रत्येक गौशालाओं के लिए ट्रस्ट की तरफ से निःशुल्क एक-एक ट्रक भूसा उपलब्ध करवाने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.