प्रशासन किराया माफ करे अन्यथा लोग कर्जदार हो जाएंगे

( 12830 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 20 03:05

संगठनों ने की प्रशासन और मकान मालिकों से अपील

प्रशासन किराया माफ करे अन्यथा लोग कर्जदार हो जाएंगे

उदयपुर / संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है इसके कारण भारत 56 दिन के लोकडाउन हो गया है जिससे गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों पर भयंकर आर्थिक संकट आ गया है, देश मे पहले ही भुखमरी एवं बेरोजगारी चरम पर है ऐसे मे इस लोकडाउन का कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। युवा सेना जिलाध्यक्ष गौरव नागदा ने बताया की सरकार की योजनाएं गरीबो के नाम लेकिन उसका फायदा भी वास्तविक रूप मे उन्हे मिलता है इसके साथ ही मध्यम वर्गीय परिवारो की हालत बहुत खराब है। इस लोकडाउन की वजह से उन परिवारों पर भयंकर संकट है जो किराए रहते है जिनका व्यवसाय, दुकान किराए है ऐसा व्यक्ति कहा जाएगा। सरकार व प्रशासन ने इस ओर अब तक कोई ठोस कदम नही उठाया है जिससे आमनागरिक कर्जदार बनता जा रहा है, विद्यार्थियों, अकेली महिलाओ, विधवा महिलाओ, निम्नवर्ग का व्यापारी जिसको अपना परिवार भी चलाना है और अपने व्यवसाय का किराया भी देना है, सेकड़ो शिकायते मिल रही है जहा किराया देने के लिए मजबूर किया जा रहा है यह बहुत ही गंभीर विषय है प्रशासन व सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। 

शिव-सेना मेवाड़ संभाग ने उदयपुर के सभी मकान व दुकान मालिकों से अपील की है की वो थोड़ा सयंम रखे, अपने किरायदारों की परेशानी को समझे और किराया माफ कर दे। वर्ना आमनागरिक किराया आदि चुकाने मे कर्जदार बन जाएगा जो की किसी भी परिवार के लिए ठीक नही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.