लॉकडाऊन में अर्जित किए 100 से भी अधिक प्रमाणपत्र

( 6777 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 May, 20 14:05

लॉकडाऊन में अर्जित किए 100 से भी अधिक प्रमाणपत्र

लॉकडाऊन में कई प्रतिभाएं निखर रही हैं, घर में रहकर भी देशवासियों की रचनात्मकता में कोई कमी नहीं आई।  इसी क्रम में लेकसिटी उदयपुर के जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में कार्यरत  डॉ. चन्द्रेश कुमार छतलानी ने लॉकडाऊन में शैक्षणिक और पेशेवर 113 प्रमाणपत्र ऑनलाइन पढ़ कर, वेबिनार, वार्ताओं में  भाग लेकर और ऑनलाइन टेस्ट देकर अर्जित किए हैं। यह प्रमाणपत्र  उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीड्स, एमिटी, एक्सेन्चर, गूगल, ओपन लर्न, एनएसई, ब्राईट टॉक, इनपोड्स आदि प्लेटफॉर्म से अर्जित किए। डॉ. छतलानी ने बताया कि कुछ प्रमाणपत्र अभी आने बचे हुए भी  हैं जिनमें एआईसीटीई के प्रमाण पत्र मुख्य हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.