ए आई पर ऑनलाइन फैकेल्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

( 5530 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Apr, 20 16:04

ए आई पर ऑनलाइन फैकेल्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ


उदयपुर, . महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संगठक कॉलेज सीटीआई में AICTE द्वारा प्रायोजित अटल स्कीम के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर पांच दिवसीय ऑनलाइन फैकेल्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस ऑनलाइन कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह राठौड़ ने की उन्होंने अपने उद्बोधन भाषण में बताया कि ऑनलाइन प्रशिक्षण ही वर्तमान समय की जरूरत है उन्होंने बताया कि जिस तरह जनसंख्या बढ़ रही है उसके अनुपात में खाद्यान्न के उत्पादन उत्पादकता बढ़ाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उभरती तकनीकी मददगार साबित हो सकती है उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि आईसीआर का  डीडीजी रहते हुए उन्होंने किसानों एवं वैज्ञानिकों के लिए एआई आधारित कृषि मॉड्यूल तैयार करवाएं जिनका आज भी उपयोग बहुतायत में हो रहा है उन्होंने अंत में प्रशिक्षणार्थियों को यह संदेश दिया कि कोर्स करने के पश्चात यदि वह एआई आधारित किसी डिवाइस की संरचना कर सके जो कोरोना जैसी महामारी को खत्म करने में कारगर हो तो इस कोर्स की पूर्ण सार्थकता सिद्ध हो सकती है अधिष्ठाता प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा ने बताया कि  सी टी ए ई राजस्थान का पहला एवं एकमात्र कॉलेज है जो एआईसीटीई के ऑनलाइन फैकल्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवा रहा है अटल कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर विक्रमादित्य दवे ने बताया कि इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जबकि इसमें करीब 3000 से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए थे आगामी दिनों में रोबोटिक व डेटा साइंस एस पर भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे इसके लिए उन्होंने  एआईसीटीई चेयरमैन प्रोफेसर अनिल सहस्त्रबुद्धे वाइस चेयरमैन प्रोफेसर एमपी पूनिया डायरेक्टर डॉ आर के सोनी एवं असिस्टेंट डायरेक्टर डॉक्टर गिरधारी लाल जी गर्ग का धन्यवाद प्रेषित किया डॉक्टर दवे ने बताया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर निश्चल वर्मा आईआईटी जोधपुर के प्रोफेसर गौरव हरित एवं डॉक्टर देवे स्वयं प्रतिभा को को एआई से संबंधित विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगेl


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.