एमपीयूएटी के प्रो. दीपक शर्मा राष्ट्रीय मुल्यांकन समिति के सदस्य मनोनीत

( 11752 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 20 15:04

एमपीयूएटी के प्रो. दीपक शर्मा राष्ट्रीय मुल्यांकन समिति के सदस्य मनोनीत

स्थानीय महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रो. दीपक शर्मा को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बायोगैस संयंत्र के नये डिजाइनो के मूल्यांकन हेतु गठित राष्ट्रीय विशेषज्ञ समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है।

मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार एक वर्ष की समयावधि हेतु गठित उक्त समिति द्वारा विभागीय अनुमोदन के लिए समय समय पर प्राप्त होने वाले समस्त नये बायोगैस संयंत्रों की डिजाइन एवं क्षमता का आंकलन, लागत एवं रख-रखाव, देश की विभिन्न जलवायु परिस्थितियों में कार्यशीलता आदि तकनीकी पहलुओं का मूल्यांकन कर समीक्षात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि प्रो शर्मा को हाल ही में सर्वश्रेष्ठ बायोगैस पुस्तक लेखन के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। वर्तमान में डॉ शर्मा विश्वविद्यालय छात्र कल्याण निदेशक एवं प्राध्यापक] नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के पद पर कार्यरत हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.