गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री एवं स्वच्छता कीट वितरण

( 9875 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Apr, 20 12:04

गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री एवं स्वच्छता कीट वितरण

कोरोना महामारी के अंतर्गत् जावर माईन्स क्षेत्र के ०६ गाँवों ( पडूना, ओडा, भलाडिया, पाडला, सरूपाल, चणावदा ) के विभिन्न फलों के ५०० परिवारों को भोजन प्राप्ति हेतु सेण्डविक एशिया प्राईवेट लिमिटेड, पूना के वित्तीय सहयोग से अर्पण सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा विगत शुक्रवार से आज सोमवार तक सबल किट खाद्य सामग्री एवं सुरक्षा हेतु मास्क एवं सेनेटाईजर किट का वितरण किया गया । अर्पण सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. शुभकरण सिंह के अनुसार किट वितरण का मुख्य उद्धेश्य गरीब परिवारों के सदस्यों को भोजन मिलता रहे तथा वे सुरक्षित रहें । इनमें ऐसे परिवारों का चयन किया गया जो अत्यंत गरीब थे, बुजुर्ग परिवार, महिला एवं निशक्तजन थे । इसमें परिवार को १० किलो आटा, दाल, मसाले, तेल, चाय, शक्कर एवं साबून तथा मास्क और सेनेटाईजर का वितरण किया गया ।

सभी परिवारों को घर - घर जाकेर वितरण किया गया, वितरण करने से पूर्व उन्हें सेनेटाईज किया गया तथा कोरोना महामारी के लक्षण एवं बचाव के विभिन्न उपायों को विस्तृत रूप से जानकारी देकर समझाया गया । जहाँ पर समूह में वितरण किया गया वहाँ सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया, सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों १ - २ मीटर की दूरी पर खडे रहना और स्थानीय स्तर पर तैयार चेहरे ढकने के उपायों के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया ।

उपरोक्त खाद्य सामग्री वितरण में हिन्दुस्तान जिंक, जावर माईन्स के अधिकारी, अर्पण सेवा संस्थान, उदयपुर के कर्मचारी तथा क्षेत्र के नायब तहसीलदार तथा बीडीओ, ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव आदि का महत्त्पूर्ण योगदान रहा ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.