सरकार के निर्देशों का गम्भीरता से पालन करें

( 9827 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Apr, 20 02:04

सरकार के निर्देशों का गम्भीरता से पालन करें

उदयपुर  । देश में कोरोना महामारी को तेजी से फैलने से रोकने के चिकित्सा, प्रशासन, सरकार एवं कानून व्यवस्था से जुड़े लोगों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। आज जहां दुनिया के कई विकसित देश इस महामारी से निपटने में अपने आपको असहाय महसूस कर रहे हैं। वहीं भारत जैसा विशाल आबादी वाला देश इस चुनौती का मजबूती से सामना कर रहा है। यह सब अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों की दिन-रात की मेहनत का ही परिणाम है। उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, प्रदेश सचिव पंकज कुमार शर्मा एवं प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने महामारी से निपटने में लगे लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि हम सभी को सरकार एवं प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए। तभी इस महामारी से हम पूरी तरह से उबर पाएंगे।
परन्तु दुःख की बात है कि कतिपय राजनीतिक एवं विभिन्न समाजों तथा स्वयंसेवी संस्था से जुड़े लोग द्वारा प्रशासनिक एवं चिकित्सीय पेशे से जुड़े लोगों का सम्मान करने, मास्क एवं सेनेटाइजर बांटने तथा भोजन बनाने एवं बांटने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं लाॅकडाउन के नियमों की पूरी तरह अवहेलना कर रहे हैं। इस प्रकार की लापरवाही से सरकार एवं प्रशासन द्वारा अब तक किये गये प्रयासों पर पानी फिर सकता है। इस वक्त सबसे पहला कार्य सरकार के निर्देशों का गम्भीरता से पालन करना होना चाहिए। प्रशासनिक एवं चिकित्सीय पेशे से जुड़े लोगों का सम्मान करने के लिहाज से यह उचित समय नहीं है। अतः कांग्रेस पार्टी सभी लोगों से यह अपील करती है कि लोग मास्क, सेनेटाइजर एवं भोजन बांटने के दौरान सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं अतिआवश्यक कार्य होने पर ही अपने घर से बाहर निकलें।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.