बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेषल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार

( 6994 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 20 02:04

वाया सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, अम्बाला होगी संचालित

बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेषल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार

रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवष्यक सामग्री के परिवहन हेतु बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेषल रेलसेवा की संचालन अवधि में 04 ट्रिप का विस्तार  किया जा रहा है। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियांे, राज्य सरकारो सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है। 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार गाडी सं. 00901, बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना पार्सल स्पेषल रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 17.04.2020,    20.04.2020, 22.04.2020 व 24.04.2020 तक संचालित की जानी थी, जिसकी संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 26.04.2020, 28.04.2020, 30.04.2020 व 02.05.2020 तक कर दी गई है। 
इसी प्रकार गाडी सं. 00902, लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेषल रेलसेवा लुधियाना से दिनांक 17.04.20, 19.04.2020, 22.04.2020, 24.04.2020 व 26.04.2020 तक संचालित की जानी थी, जिसकी संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 28.04.2020, 30.04.2020, 02.05.2020 व       04.05.2020 तक कर दी गई है। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.