एमपीयूएटी के विद्यार्थी लॉकडाउन मे घर पर रह कर ई-शिक्षण का लाभ उठाऐं

( 8576 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 20 13:04

एमपीयूएटी के विद्यार्थी लॉकडाउन मे घर पर रह कर ई-शिक्षण का लाभ उठाऐं


उदयपुर. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति ड़ॉ. नरेंद्र सिंह राठौड़ ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कोरोना विश्वमहामारी (कोविड-19) से देश को मुक्त करने के लिए  आगामी 3 मई तक जारी लॉकडाउन के दौरान धैर्य के साथ अपने घर पर रह कर संक्रमण को रोकने मे माननीय प्रधानमंत्री जी के आव्हान का अक्षरशः पालन करने की सलाह दी।
उन्होने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेड़कर को उनकी जन्म जयन्ति पर सादर नमन करते हुऐ कहा कि देश उनके योगदान का सदा ऋणी रहेगा। उन्होने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुऐ अपने विशेष संदेश मे कहा कि ऐसी विकट परिस्थिति में मेरा आप सभी से धैर्य बनाए रखें तथा घर पर ही रहते हुए समय का सदुपयोग करें तथा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों व परामर्श का अनुसरण करते हुए अपना व अपने परिवार का ध्यान रखें। इस सम्बन्ध में माननीय कुलपति ड़ॉ. राठौड़ ने सभी का ध्यान निम्न बिंदुओं की ओर आकृष्ट किया - 1. लॉकडाउन नियमों की सम्पूर्ण पालना करें। 2. आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करें। यह एप कोरोना वायरस संक्रमण के खतरों और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है। 3. विश्वविद्यालय हेल्पलाइन एमपीयूएटीहैल्पलाइन/जीमेल.कॉम  (उचनंजीमसचसपदम/हउंपसण्बवउ) या विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर कोविड-19 से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 4. लॉकडाउन की अवधि में विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक विधियों से पाठ््यक्रम को पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। वे जूम, गूगल क्लासेज, वाट्सएप, डुओ व अन्य प्लेटफॉर्म्स से नियमित शिक्षण कार्य संपादित कर रहे हैं। आपसे अपेक्षित है कि आप ई-शिक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ई-शिक्षण के माध्यम से हम मई माह के मध्य तक सिलेबस अनुसार प्रत्येक कोर्स को पूर्ण करेंगे तथा जून माह के प्रथम पखवाड़े में विश्वविद्यालय की परीक्षाएँ आयोजित की जाएगी, अतः इस हेतु आप अपनी तैयारी रखें। ई-शिक्षण के अतिरिक्त विद्यार्थी संबंधित अध्यापक से टेलीफोन पर वार्ता कर अपनी शंकाएँ भी दूर कर सकते हैं। इस प्रकार हम वर्तमान सेमेस्टर को बिना किसी नुकसान के समय पर पूर्ण कर सकेंगे। इस कार्य हेतु उन्होने सभी विद्यार्थियों से सहयोग की अपील की कि इस समय आप धैर्यपूर्वक उपरोक्तानुसार अध्ययन करें तथा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उन्होने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ विश्वास जताया कि संकट के इस काल मे विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा एवं उत्साह से ओतप्रोत हो अधिक जोश व जूनून से अपनी मंजिल पाने के लिए जुट जाएँगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.