रेलवे द्वारा पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन से आवश्यक सामग्री की निर्बाध आपूर्ति

( 3694 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Apr, 20 14:04

रेलवे द्वारा पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन से आवश्यक सामग्री की निर्बाध आपूर्ति

जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर तथा बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं का किया जा रहा है का संचालन
श्रीगंगानगर,  रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर तथा बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। पार्सल रेलसेवा दवाईयां, चिकित्सा उपकरण, खाद्य पदार्थ आदि की देश में आपूर्ति हेतु उपयोग होंगी साथ ही यह ई-कामर्स कम्पनियों के लिये भी उपयोगी साबित होंगी। 
भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियों, राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है। इन पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं को संचालित करने का प्रमुख उद्देश्य गुड्स पार्सल तथा आवश्यक सामग्री का परिवहन करना है।
जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल सेवा
 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार जयुपर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा रेलसेवा 14 अप्रैल 2020 तक जयपुर से दोपहर 3 बजे रवाना होकर अलवर, रेवाडी, भिवानी, हिसार, सिरसा, हनुमानगढ, सूरतगढ, बीकानेर, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर व किशनगढ होते हुये अगले दिन वापिस 7.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। उन्होने बताया कि इस पार्सल स्पेशल रेलसेवा में एक वीपीएच व एक एसएलआर होगा।
बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा
 उन्होने बताया कि बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना पार्सल स्पेशल रेलसेवा  11 व 13 अप्रैल 2020 को बान्द्रा टर्मिनस से रात्रि 8 बजे रवाना होकर दूसरे दिन प्रातः 11.30 बजे लुधियाना पहुॅचेगी। इसी प्रकार लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा 10, 13 व 15 अप्रैल .2020 को लुधियाना से रात्रि 11.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सायं 5.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
 इसके अतिरिक्त लिंच-सालचापरा पार्सल स्पेशल रेलसेवा 9 अप्रैल 2020 को लिंच से सायं 6 बजे रवाना हुई  12 अप्रैल 2020 को सायं 7 बजे सालचापरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार सालचापरा-लिंच पार्सल स्पेशल रेलसेवा 13 अप्रैल 2020 को सालचापरा से सायं 7 बजे रवाना होकर 16 अप्रैल 2020 को प्रातः 6 बजे जयपुर व प्रातः 9.30 बजे अजमेर आगमन कर रात्रि 8 बजे लिंच पहुंचेगी।
 रेलसेवाओं में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के पार्सल बुकिंग कार्यालय व वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते हैं। सभी से अनुरोध है कि आप इन पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.