लॉकडाउन में ‘राहत का सारथी’ बना उपभोक्ता थोक भण्डार

( 18282 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Apr, 20 14:04

लॉकडाउन में ‘राहत का सारथी’ बना उपभोक्ता थोक भण्डार

उदयपुर, कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में आमजनों तक दैनन्दिन जरूरतों की सामग्री को घर-द्वार तक पहुंचाते हुए उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार राहत के सारथी की भूमिका निभा रहा है।
भण्डार के महाप्रबंधक राजकुमार खांडिया ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी के निर्देशानुसार जिले के उपभोक्ताओं को उचित दर पर गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्धत कराने हेतु जरूरतमंद परिवारों के लिए मुख्यमंत्री किट तैयार किए गये है और अब तक सम्पूर्ण जिले मे 28 हजार 250 किट वितरण हेतु उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता भण्डार ने 11 पिकअप वेन द्वारा उदयपुर शहर के लगभग 5 हजार परिवारों को डोर स्टेप डिलीवरी दी गई तथा समस्त सुपरमार्केट भी प्रातः 10 बजे से 6 बजे तक खोले जा रहे है। इसके अतिरिक्त भण्डार द्वारा जरूरतंद के लिए 31 मार्च से दवाइयों की होम डिलीवरी का कार्य भी जारी है।
जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदो के लिए बनवाये जा रहे 3100 जनसंबल किट उपलब्ध कराये जा चुके है, इस किट की किमत 500 रुपये प्रति किट रखी गई है, जिसमे दैनिक आवश्यकता की सामग्री उपलब्ध है। भण्डार द्वारा 10 हजार किट बनाने की कार्यवाही जारी है। राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित हेण्ड सेनेटाईजर 180 एलएल की बोटल 45 रुपये मे समस्त सुपरमार्केट्स एवं सहकारी दवाघरों पर उपलब्ध है। लॉकडाउन की इस स्थिति में भण्डार के समस्त कर्मचारी पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दे रहे है


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.