संस्कृतभारती ने लोक डाउन में मनाई हनुमान जयंती।

( 5018 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Apr, 20 10:04

देश की रक्षा हेतु संकट मोचन हनुमान जी से प्रार्थना की

संस्कृतभारती ने लोक डाउन में मनाई हनुमान जयंती।

 

संस्कृतभारती उदयपुर द्वारा इस कोरोना संकट काल मे संकट मोचन हनुमान जी से 101 हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रार्थना की गई।

संस्कृतभारती उदयपुर के महानगर संपर्क प्रमुख हिमांशु भट्ट ने बताया कि संस्कृत भारती के सभी कर्म वीरों ने कर्मवीरो ने आज  हनुमान चालीसा के पावन अवसर पर कोरोना नामक संकट की इस घड़ी में संकट मोचन श्री  हनुमान जी से देश व समाज की रक्षा हेतु संस्कृतभारती उदयपुर के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घर में रहकर ही किसी ने पांच किसी ने 11 अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार कुल 101 हनुमान चालीसा का पाठ कर सभी कोरोना कर्मवीरो व कोरोना योद्धाओ के स्वास्थ्य लाभ तथा सर्वसमाज की रक्षा हेतु प्रार्थना की।

  इस पावन आयोजन में मुख्य रूप से डॉ यज्ञ आमेटा, दुष्यंत नागदा, संजय शांडिल्य, चैनशंकर दशोरा, नरेंद्र शर्मा, हिमांशु भट्ट , मंगल जैन, दुष्यंत कुमावत, दुर्गा कुमावत, रेखा सिसोदिया, अर्चना जैन, रेणु पालीवाल की भागीदारी रही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.