दिव्यांगजनों और बालगृह के बच्चों ने हनुमान चालीसा कर प्रार्थना की

( 13087 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Apr, 20 12:04

दिव्यांगजनों और बालगृह के बच्चों ने हनुमान चालीसा कर प्रार्थना की

उदयपुर,  हनुमान जयंती के अवसर पर नारायण सेवा संस्थान के बालगृह के बच्चों ने सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए संकटमोचन हनुमानजी से कोरोना संकट से देश को उबारने की प्रार्थना की।

संस्थापक कैलाश मानव ने कहा कि हनुमान जी कलयुग में मनुष्यों का हर दुःख हरने वाले है। अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने  कहा कि संस्थान के भगवान महावीर बालगृह के बच्चों ने सोसिअल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए हनुमानजी के सामने दीपक जलाकर आरती उतारते हुए देश  शीघ्र कोरोना मुक्त हो ऐसी मंगलकामनाएं की । साथ ही  लॉक डाउन से प्रभावित गरीबों और मजदूरों को सेवा पहुंचाने वाली संस्था की राहत टीम के द्वारा दैनिक सेवाए 2500 पैकेट भोजन, 1500 मास्क और राशन वितरण के कार्य यथावत चलें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.