पारीक परिषद की ओर से प्रतिदिन 200 भोजन पैकेट वितरित

( 13266 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Apr, 20 15:04

कोरोना पीडितो की सहायतार्थ हर वर्ग, संस्थान आ रहे आगे

पारीक परिषद की ओर से प्रतिदिन 200 भोजन पैकेट वितरित


उदयपुर,कोरोना महामारी से उत्पन्न आपात की इस स्थिति में पारीक परिषद उदयपुर ने जरूरतमंदों व असहाय व्यक्तियों को समय पर भोजन देने के लिए अपनी पहल शुरू की है। परिषद प्रतिदिन करीब 200 भोजन के पैकेट तैयार करके प्रताप नगर पुलिस थाना प्रशासन के निर्देशानुसार बेडवास व प्रताप नगर कच्ची बस्ती मे पहुंचाए जा रहे है। इस कार्य के लिए पूरे उदयपुर पारीक समाज की ओर से प्रत्यक्ष वह अप्रत्यक्ष रूप में सहयोग मिल रहा है। इस कार्य के दौान जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंशिंग की भी पूर्ण पालना सुनिश्चित की जा रही है। भोजन बनवाने व पैकेट तैयार करने की जिम्मेदारी पारीक परिषद उदयपुर के संगठन मंत्री राजकुमार पारीक ने उठाई है।
सालवी (बुनकर) वेलफेयर सोसायटी की ओर से 21 हजार की सहायता राशि
संकट की इस स्थिति में जरूरतमंदों की सहायतार्थ सालवी (बुनकर) वेलफेयर सोसायटी छप्पन क्षेत्र उदयपुर की ओर से 21 हजार रुपये की सहायता राशि मुख्यमत्री राहत कोष में जमा कराई गई। सोसायटी अध्यक्ष गणेशलाल पंचोली एवं अन्य प्रतिनिधियों ने यह सहयोग राशि जिला प्रशासन के माध्यम से जमा कराई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.