कृषि विश्वविद्यालय के शौधार्थियों ने किया सहयोग

( 11066 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Apr, 20 15:04

कृषि विश्वविद्यालय के शौधार्थियों ने किया सहयोग

उदयपुर, एम पी यू ए टी के शोध छात्रों ने मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष मे 62 हजार 221 रुपये जमा करए हैं।
शोध छात्र प्रतिनिधि पीयूष डूडी ने बताया की विश्वविद्यालय के सी टी ए ई, आर सी ए और सी सी ए एस के 27 शोधार्थियो के योगदान से यह सहयोग राशि कोरोना त्रसादि से निपटने के लिए जुटाई गई है। एमपीयूएटी के कुलपति डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़ ने इसे विद्यार्थियो की ओर से एक अभिनव प्रयास बताया। उन्होंने सभी विद्याार्थियो के अभिभावकांे को व्यतिगत पत्र के मध्यम से यह सूचित किया है कि कोरोना की इस विश्वव्यापी महामारी और लॉकडाउन मे सभी विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक धैर्य बनाये रखे और समयबद्ध रूप से नियमित ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ उठाये और घर पर रह कर ही अपना अध्ययन जारी रखें। उल्लेखनीय है कि विश्विधालय ने माननीय राज्यपाल महोदय, उच्च शिक्षा विभाग व भारतीय षि अनुसंधान परिषद की अनुशंसाा पर 131 से अधिक विषयों मे 3000 से अधिक विद्यार्थियो के ऑनलाइन अध्ययन की व्यवस्था गूगल क्लासरूम, जूम मीटिंग, व्हाट्सएप इत्यादि के माध्यम से की है, साथ ही गेट की तैयारी और ईबुक्स की व्यवस्था भी की है। डॉ राठौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय ने एक रैपिड रेस्पॉन्स सेल का गठन भी किया है जो अध्यापन कृषि संबंधी आवश्यक कार्यो व किसानों को तकनीकी सलाह भी प्रदान कर रही है
--000--

 

4 Attachments

 

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.