आईसीएआई ने पीएम रिलीफ फण्ड में दिए १.७२ करोड

( 13390 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Apr, 20 14:04

आईसीएआई ने पीएम रिलीफ फण्ड में दिए १.७२ करोड

उदयपुर। आईसीएआई (इन्स्ट्टयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट ऑफ इंडिया) ने पीएम रिलिफ फण्ड में कोरोना संक्रमण से लडाई में जरूरतमंदो को सहयोग के लिये १.७२ करोड ऑनलाईन ट्रंासफर किये।

रीजनल चेयरमैन सीए देवेंद्र कुमार सोमानी ने बताया कि आईसीएआई नई दिल्ली ने आईसीएआई कोविड-१९ रिलीफ फण्ड बनाया है। जिसमें देश भर के सीए एवं स्टूडेंट अपना योगदान दे रहे है। उन्होंने बताया कि संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अतुल कुमार गुप्ता के निर्देशन में ५ करोड रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है एवं उसमें से पहली किश्त के रूम में १.७२ करोड की राशि प्रधानमंत्री रास्ट्रीय सहायता कोष में जमा करवा दी है।

उन्हने बताया कि संस्था के इस फण्ड में अब तक करीब ३ करोड रूपयें एकत्रित हो चुके है। सोमानी ने बताया की राष्ट्रव्यापी लोकडाउन को देखते हुए कल सीआईआरसी की ३० शाखाओं के करीब १८० कार्यसमिति सदस्यो को विडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये आवश्यक मार्गनिर्देश दिए गए।

आज इंस्टीटूट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अतुल कुमार गुप्ता एव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए निहार जम्बुसरिया ने सीआईआरसी के सेंट्रल कौंसिल सदस्यो रीजनल कौंसिल सदस्यों एवं सीआईआरसी की ४७ शाखाओं के पदाधिकारियों से विडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये वार्ता की। उन्होंने सीआईआरसी की सभी शाखा चेयरमैन से वार्ता की एवं आईसीएआई कोविड-१९ रिलीफ फण्ड में अधिक से अधिक योगदान की अपील की एवं साथ ही उन्होंने सीए देवेंद्र कुमार सोमानी के नेतृत्व में सीआईआरसी टीम के कोविड फण्ड में कलेक्शन के लियक उत्कृष्ट योगदान की सराहना की।

लोकडाउन के चलते इंस्टिट्यूट के सभी कार्य अभी वर्क फ्रॉम होम के तहत किये जा रहे है। उन्होंने अपने २० सूत्रीय एजेंडे की जानकारी सभी को प्रदान की। आईसीएआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए निहार जम्बुसरिया ने बताया कि सीए संस्थान को एकाउंटिंग के लिए प्रीमियर बॉडी के रूप में जाना जाता है, अतः हम लोकडाउन के बावजूद अपने एकाउंट्स एव सभी कार्य वर्क फ्रॉम होम के अंतगर्त कर एक मिसाल पेश करने का आह्वान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.