कलक्टर ने खाद्य पदार्थों की दरें की निर्धारित

( 5573 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Apr, 20 15:04

तय दरों को करना होगा प्रदर्शित, अवहेलना पर होगी कार्यवाही

कलक्टर ने खाद्य पदार्थों की दरें की निर्धारित


 उदयपुर, कोरोना महामारी के दौरान जारी लॉकडाउन के चलते जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी ने आमजन की सुविधार्थ दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं (खाद्य पदार्थो) की दरें निर्धारित की हैं।
कलक्टर ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा में प्रदत्त शक्तियों के अध्याधीन दैनिक उपयोग में आवश्यक वस्तुओं (खाद्य पदार्थों) की निर्धारित दर पर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये बाजार में प्रचलित अनुमानित दर एवं व्यापार संघ एवं थोक विक्रेताओं से चर्चा उपरान्त उदयपुर जिले में खाद्य पदार्थों की दर निर्धारित की हैं।
इसके तहत शक्तिभोग आटा 10 किलोग्राम पैकेट की दर 350 रुपये, 10 किलो आटा पैक 280 रुपये, 25 किलो आटा 675 रुपये, फोर्चून सोया तेल एक लीटर 110 रुपये, सामान्य सोया तेल एक लीटर  104 रुपये, शक्कर एक किलो 42 रुपये, टाटा नमक एक किलो 20 रुपये, एक किलो नमक 10 रुपये, चना दाल एक किलो  65 रुपये, तुअर दाल एक किलो 110 रुपये, मसूर दाल एक किलो 80 रुपये, मूंग छिलका दाल एक किलो 115 रुपये, उदड़ छिलका दाल एक किलो 110 रुपये, बेसन एक किलो 80 रुपये, उपकार हल्दी 100 ग्राम 20 रुपये, उपकार मिर्ची 100 ग्राम 25 रुपये, उपकार धनिया 100 ग्राम 20 रुपये, चाय 250 ग्राम 60 से 68 रुपये व साबुन लाइफबॉय 125 ग्राम की दर 19 रुपये निर्धारित की गई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.