3 से 13 अप्रैल तक निराश्रित लोगों को नगर विकास न्यास द्वारा होगा खाद्य सामग्री का वितरण

( 18502 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Apr, 20 14:04

3 से 13 अप्रैल तक निराश्रित लोगों को नगर विकास न्यास द्वारा होगा खाद्य सामग्री का वितरण


 भीलवाड़ा, 3 से 13 अप्रैल तक, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर, भीलवाड़ा में लोक डाउन के दौरान नगर विकास न्यास द्वारा निराश्रित लोगों तथा कच्ची बस्तियों में खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा।
        नगर विकास न्यास के सचिव नितेंद्र पाल सिंह के अनुसार 3 अप्रैल को ओडो का खेड़ा, कीर खेड़ा, मेडिकल कॉलेज गाड़िया लोहार बस्ती, बालाजी खेड़ा मालोला रोड, सालरा, सिंदरी के बालाजी के पास तथा पीएम जन आवास मजदूर बस्ती छोटी हरनी में खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी।
        4 अप्रैल को मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पीछे तथा घुमंतू बस्ती जोैधडस में वितरण होगा। 5 अप्रैल को कालबेलिया बस्ती मेडिकल कॉलेज के पास, गांधी नगर मस्जिद के पीछे, अहिंसा सर्किल से कुवाड़ारोड शिवनगर, आर सी व्यास सेक्टर 10, मंगलपुरा वार्ड 1 कालबेलिया बस्ती, बड़ला चैराहा तेजाजी चैक, पोरवाल हॉस्पिटल से जोधडस, सुखाड़िया सर्किल एसीडी ऑफिस के सामने, ब्यावर बुकिंग के सामने सुखाड़िया नगर, धाबाई ट्रैक्टर के सामने, शारदा चैराहे से हाईटेंशन कुमहाार बस्ती, अहिंसा सर्कल, हलड रोड, पंचवटी नहर के पास, मोतीबाग जी चैराहा गाडोलिया बस्ती, सांगानेरी गेट गाडोलिया बस्ती तथा सिद्धिविनायक रोड अहिंसा सर्कल आदि के पास खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी।
         इसी तरह 6 अप्रैल को फकीर बस्ती, जाटों का खेड़ा, बजरंगपुरा कालबेलिया बस्ती, हरणी महादेव मंगरोप रोड लक्ष्मीपुरा मंगलपुरा बापू नगर टेंपो स्टैंड के पास बंजारा बस्ती तथा 7 अप्रैल को सांवरिया कच्ची बस्ती हरिजन बस्ती कुचबंदा बस्ती, भाटिया बस्ती, पटेल नगर बंजारा बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर जे सेक्टर तथा जिला कंट्रोल रूम द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी।
17 हजार से अधिक निशुल्क भोजन पैकेट बांटे
जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमन्त्री की मंशा का अनुरूप किसी को भी भूखा नही सोने दिया जाएगा। कर्फ्यू में सख्ती के दौरान जिला रसद अधिकारी के नेतृत्व में शहर में वंचित लोगों को निशुल्क भोजन पैकेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। निर्धारित शेड्यूल बनाकर यह वितरण किया जाएगा। अभी तक 17 हजार से अधिक पैकेट वितरित किये जा चुके हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.