सुबह से देर रात तक फोन पर बांट रहे है खाने के पैकेट

( 9312 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Apr, 20 12:04

सुबह से देर रात तक फोन पर बांट रहे है खाने के पैकेट

उदयपुर शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित कार्यालय से बंषी चा कुटुंब संस्थान की ओर से बुधवार को देर रात तक 1200 खाने के पैकेट व कोरोना वायरस को हराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले चिकित्सक, पुलिसकर्मी के लिए पानी की बोतलो की व्यवस्था की गई। संस्थापक नानालाल वया ने बताया कि इस नेक काम में वार्ड के कार्यकर्ता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे जो सूचि अनुसार जरूरतमंदो तक खाने के पैकेट पहुंचा रहे है जिसमें हाथीपोल क्षेत्र में कमल बाबेल 40 पैकेट, पूर्व पार्षद अनिल मेहता 20 पैकेट, भटियानी चोहटट्ा में जगदीष शर्मा 20 पैकेट, रावजी हाटा में पार्षद तारा शर्मा 20 पैकेट, अमल का कांटा क्षेत्र में मिडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल 25, ओम खोखावत 25, पार्षद रूचिका चैधरी, हिरणमरी में अरविंद जारोली 25, मनोहर चैधरी 25, प्रभुलाल प्रतापत 200, बबलू 225, पूर्व पार्षद सिद्वार्थ शर्मा, महेष भावसार, सुरेष रावत, एडवोकेट घनष्याम सिंह चैहान, प्रवीण खण्डेलवाल, कृष्णकांत कुमावत, नारायण प्रजापत सहित कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक खाने के पैकेट पहुंचा रहे है। मिडिया प्रभारी ने बताया कि इसके अलावा फुटपात, पार्क में रहने वाले तथा रास्ते चलने वाले दिहाडी मजदूरो को भी खाने के पैकेट दिये जा रहे है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.