श्रमिकों को निकाला न जाय, समय पर हो भुगतान

( 5028 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 20 09:04

श्रमिकों को निकाला न जाय, समय पर हो भुगतान


जयपुर,  जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने राज्य सरकार के आदेषानुसार औद्योगिक इकाइयोें व संस्थानों के  प्रबंधकों से कहा है कि लाॅक डाउन के दौरान किसी भी श्रमिक को निकाला नहीं जाएं तथा श्रमिकों के समय पर वेतन भुगतान किया जाय।
   
        उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंषा के अनुरुप कार्मिकों और श्रमिकों को लॉक डाउन में बिना कटौती के निर्धारित समय पर डिजीटल प्लेटफार्म पर सीधे खातों में ऑनलाईन या सीधे खातों में हस्तांतरण यानी डीबीटी के माध्यम से या एनईएफटी या आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया जाय।

        उन्होंने कहा कि उद्योग तथा श्रम विभाग द्वारा भी औद्योगिक इकाइयों व संस्थानों के कार्मिकों की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वेतन आदि की आवश्यकता को देखते हुए श्रमिकों व कार्मिकों के व्यापक हित में यह एडवाइयजरी जारी की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.