अफीम फसल हकाई पर शीघ्र कार्रवाई करें - जोशी

( 4171 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Mar, 20 13:03

अफीम फसल हकाई पर शीघ्र कार्रवाई करें - जोशी

  चितौड़गढ़ क्षेत्र में होने वाली अफीम फसल में इस वर्ष हकवाई के लिए आवेदन करने वाले किसानों की शीघ्र फसल हकवाई जाएं।
        सांसद सी.पी.जोशी ने नारकोटिक्स विभाग ग्वालियर और कोटा के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की और नई दिल्ली में मंत्रालय में भी उच्च स्तर पर बातचीत की है कि अपनी फसल को विभिन्न कारण देखते हुए हकवाने का आवेदन करने वाले अफीम काश्तकारों के खेतों में फसल हकवाई का कार्य नहीं  हुआ। इस कारण किसान चिंतित है और फसल अभी भी खेतों में खड़ी है। वर्तमान में लोकडाऊन के कारण किसान और अधिक चिंतित है। इस पर तुरंत निर्णय लेने की आवश्यकता है, इसलिए नारकोटिक्स विभाग स्थानीय प्रशासन से  चर्चा कर, हकवाई का कार्य तुरंत प्रारंभ करें ताकि किसानों की हकवाई की चिंता  शीघ्र दूर हो सके।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.