चांदनी गांव को लिया गोद

( 13371 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Mar, 20 13:03

चांदनी गांव को लिया गोद

चांदनी गांव को लिया गोद
दयपुर  लाॅक डाउन के कारण शहर के आस पास के गांवो में निवास कर रहे दिहाडी मजदूर व कारीगर शहरों में नही आ पा रहे है और इस कारण उनको खाने पीने की भी बहुत दिक्कत हो रही है इसी को ध्यान में रखते हुए होटल आराम बाग के संस्थापक जितेन्द्र सिंह पचार ने उदयपुर बलीचा के निकट चांदनी गांव को गोद लिया है। पचार ने बताया कि 25 मकान है और 250 से अधिक ग्रामीण रह रहे है जिन्हे सुबह व शाम को भोजन कराया जा रहा है। राजेन्द्र सिंह पचार ने बताया कि ये सेवाए निरंतर जा रहेगी
होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान ने दी सहयोग राषि
उदयपुर  कोरोना महामारी में निर्धन एवं गरीब व जरूरतबंद व्यक्तियों तक प्रषासन द्वारा हर संभव सहायता की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान की ओर से सहायता राषि दी गई। संस्थान के सचिव राकेष चैधरी ने बताया कि 185700/- रू0 का चेक उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार को व 5100/- रू. का चेक चेम्बर आॅफ काॅमर्स को दिया गया जिससे जरूरतबंद व्यक्ति तक राषन पहुंच सके। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष सुभाष सिंह राणावत, उपाध्यक्ष केपी अग्रवाल, राकेष चैधरी, प्रफुल्ल सिंह कुमावत, अम्बालाल साहू सहित कार्यकारिणी सदस्य थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.