झीलों की स्वच्छता बनाये रखे

( 17931 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 20 15:03

झीलों की स्वच्छता बनाये रखे

उदयपुर, झील प्रेमियों ने झील किनारे के  नागरिकों व होटल- गेस्ट हाउस से आग्रह किया है कि वे उनके  समीप के झील क्षेत्र को कचरा मुक्त रखे। 

झील मित्र संस्थान, झील संरक्षण समिति, गांधी मानव कल्याण सोसायटी ने साझा बयान जारी कर निगम से भी आग्रह किया कि वो मास्क, दस्ताने व सेनेटाइजर सहित अन्य सुरक्षा उपायों के  साथ झीलों की नियमित सफाई के लिए  आवश्यक कार्मिक लगाएं।

डॉ अनिल मेहता, तेज शंकर पालीवाल, नंदकिशोर शर्मा ने कहा कि  झीलों में वर्तमान में पसरा प्लास्टिक व अन्य कचरा आसपास का ही है। आम नागरिकों को ध्यान रखना होगा कि वे अपने कचरे को निगम की कचरा संग्रहण गाड़ी में ही डालें।  आसपास की स्वच्छता को स्वयं सुनिश्चित करें। 

यदि झीलों में कचरा पंहुचाना जारी रहा व नियमित सफाई नही हुई तो पानी की गुणवत्ता खराब हो जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.