कोई भूखा न रहे,कोई भूखा न सोएं

( 21739 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 20 15:03

2000 को भोजन,80 जन में राशन सामग्री वितरण।

 कोई भूखा न रहे,कोई भूखा न सोएं

उदयपुर,मानवता की सेवा में सतत कटिबद्ध नारायण सेवा संस्थान ने कोरोना की विषम घड़ी में उदयपुर जिले के गरीबों को भूख से बचाने का संकल्प लिया है।  संस्थापक चैयरमेन कैलाश मानव ने कहां कि प्राणियों की सेवा के लिए अन्न सेवा श्रेष्ठ है।  अन्न ही जीवों के प्राण है। रविवार को कमला देवी के निर्देशन में 2000 लोगों के लिये रोटी, सब्जी, खिचड़ी और पुड़िया निःशुल्क  भोजन वितरण हेतु बनाई गई।

 

संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि समाज की मदद में संस्थान की 50 सदस्यों की टीम दिन रात  लगी है।निदेशक वंदना के नेतृत्व में 3 वाहन राहत और राशन सामग्री लेकर गांव गांव जा रहे है और आदिवासियों को भोजन, मास्क की सहायता देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। आज भीलों  का बेदला और अन्य आदिवासी समुदाय में 80 जनों को सामग्री बांटी। टीम ने सभी रेन बसेरा, कच्ची बस्ती, राहगीरों, मजदूरों और बेघरों को भोजन वितरित किया। अनिल आचार्य, कालू,बबलू, जगदीश, सत्य नारायण, विष्णु, नारसिंह,विजेंद्र और क्षितिज ने सेवा में हाथ बंटाएं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.