चुस्त प्रशासन रख रहा है हाईटेक निगाहें

( 11161 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 20 15:03

लोगों को होम क्यूरेनटाईन के निर्देशों की पालना के निर्देश

चुस्त प्रशासन रख रहा है हाईटेक निगाहें

उदयपुर, कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग तरीकों से प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्य में सूचना प्रौद्योगिकी का भी सहारा लेकर होम क्यूरेनटाईन किए गए लोगों पर निगाहें रखी जा रही है।  
जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी के निर्देशों पर विदेशों, अन्य राज्यों व चिह्नीत जिलांे से पहुंचे लोगों को न सिर्फ चिह्नीत किया गया है और उन्हें होम क्यूरेनटाईन में रहने के निर्देश दिए गए हैं अपितु इन लोगों पर सामुदायिक निगरानी दलों के साथ-साथ टेलीफोन पर लाईव लोकेशन को शेयर करवाते हुए नज़र रखी जा रही है। इसके साथ ही कुछ अधिकारी इन लोगों से गु्रप व्हाट्सअप विडियो चेटिंग के माध्यम से इनसे संवाद कर रहे हैं और उन्हें होम क्यूरेनटाईन के निर्देशों की पालना के लिए समझा भी रहे हैं।
कोटड़ा में पुलिस का रूट मार्च:
इधर, कोटड़ा में लॉकडाउन के निर्देशों की अनुपालना कराने के लिए रविवार को उपखण्ड अधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक व थानाधिकारी के साथ पुलिसकार्मिकों को लेकर कस्बे में रूटमार्च किया और लोगों को अपने घरों में ही बने रहकर सुरक्षित रहने का संदेश दिया।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.