नगर परिषद को छोड़कर जिले के ग्रामीण एवं नगरपालिका क्षेत्रों में होगा द्वितीय चरण का सर्वे

( 5107 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 20 10:03

नगर परिषद को छोड़कर जिले के ग्रामीण एवं नगरपालिका क्षेत्रों में होगा द्वितीय चरण का सर्वे

भीलवाड़ा भीलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र को छोड़कर जिले के समस्त ग्रामीण एवं नगरपालिका क्षेत्रों में कोरोना वायरस को लेकर द्वितीय चरण का पुनः सर्वे करवाया जाएगा। प्रथम चरण में चिन्हित किए गए सर्दी ,जुकाम, बुखार, खांसी , श्वास की समस्या से पीड़ित नागरिकों एवं उनके परिवार का उपखंड स्तर पर द्वितीय चरण का सर्वे 31 मार्च एवं 1 अप्रैल को करवाया जाएगा।                              
         
          जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने आदेश जारी कर द्वितीय चरण के सर्वे पर प्रभावी पर्यवेक्षण एवं पालना सुनिश्चित कराए जाने हेतु टीम का गठन किया है। उपखड मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित टीम में संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट, संबंधित विकास अधिकारी, संबंधित परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, संबंधित ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा संबंधित नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी को शामिल किया गया है।
          जिला कलेक्टर ने उपखंड मजिस्ट्रेटो को निर्देशित किया है कि वे विकास अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उपखंड क्षेत्र में प्रथम चरण के सर्वे में चिन्हित किए गए सर्दी, जुखाम, बुखार, खांसी एवं श्वास की समस्या से पीड़ित नागरिकों तथा उनके परिवार का पूर्ण सर्वे एवं स्क्रीनिंग तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करें। उक्त सर्वे एवं स्क्रीनिंग कराए जाने हेतु पूर्वानुसार सर्वे दल का तत्काल प्रभाव से गठन करें। उपखंड क्षेत्र में कराए गए प्रथम चरण के सर्वे में उक्त रोगों से पीड़ित प्रत्येक नागरिक एवं उनके परिवार के प्रत्येक व्यक्ति का सर्वे एवं स्क्रीनिंग कराया जाना सुनिश्चित करें।

          द्वितीय चरण सर्वे एवं स्क्रीनिंग कार्य का पर्यवेक्षण पंचायत प्रसार अधिकारी, भूअभिलेख निरीक्षक एवं प्रधानाचार्य की टीम से करवाया जाए। सर्वे एवं स्क्रीनिंग से पूर्व टीम में नियुक्त कार्मिकों को राज्य सरकार तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार समुचित प्रशिक्षण दिया जाए। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोरोना वायरस बचाव नियंत्रण एवं सावधानी बरते जाने संबंधी पेंपलेट प्राप्त किए जाकर सर्वे टीम के माध्यम से नागरिकों को वितरित कराए जाएं। जिला स्तर पर उक्त सर्वे एवं स्क्रीनिंग कार्य के पर्यवेक्षण एवं तत्काल यथोचित कार्यवाही कराए जाने हेतु अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भीलवाड़ा को को-ऑर्डिनेटर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.