एन एस एस मित्र सेवाभाव से मदद लेकर पहुँचे 

( 6201 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 20 14:03

एन एस एस मित्र सेवाभाव से मदद लेकर पहुँचे 

उदयपुर, कोरोना की विकट घड़ी में नारायण सेवा संस्थान ने गरीब, वंचित, मजदूर और बीच राह में अटके लोगों की सेवा के लिये एन एस एस मित्र टीम गठित की है। संस्थापक चैयरमेन कैलाश मानव ने कहा कि यह टीम पूर्ण सेवाभाव से बहुजन सुखाय का कार्य करेगी। सहसंस्थापिका कमलादेवी अग्रवाल ने सभी सदस्यों को अपनी सुरक्षा करते हुए बिना रुके ज्यादा से ज्यादा घरों तक मदद पहुंचाने का मंत्र दिया।संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने शनिवार को हुए राहत सेवा की जानकारी देते हुए कहा कि ओम बन्ना, भोपा मगरी, आजाद नगर, लाल मगरी, खेल गांव, बलीचा ,भीलों की बस्ती और रेन बसेरा में टीम ने लगभग 2100 लोगो तक भोजन की मदद पहुचाई। अनेक लोगो के फोन, सोसिअल मीडिया संदेश सूचना पर भोजन और मास्क की सेवा विभिन्न घरों व क्षेत्रों में भी दी जा रही है। निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि चारों का फलां (तलावा) ग्राम से सूचना मिलने पर अति गरीब भूख से व्यथित 40 परिवारों को एक माह का राशन किट दिए। टीम में अनिल आचार्य, गणपत, नारसिंह,विजय सिंह, अखिलेश, राजेंद्र,फतेहलाल और प्यारचंद ने सेवाएं दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.