पीपी चौधरी ने सांसद निधि कोष से एक करोड़ सौलह लाख रूपये और एक माह का वेतन एक लाख रुपये दिया

( 10304 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 20 14:03

-नीति गोपेंद्र भट्ट -

पीपी चौधरी ने सांसद निधि कोष से एक करोड़ सौलह लाख रूपये और एक माह का वेतन एक लाख रुपये दिया

नई दिल्ली राजस्थान के पाली सांसद एवं संसदीय विदेश मामलात समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने देश भर में फैली कोरोना-19 वायरस की विषम परिस्थतियों से निपटने के लिए सांसद निधि कोष से एक करोड़ रुपये और स्वयं के अंशदान के रूप में अपना एक माह का वेतन एक लाख रूपये  प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय राहत कोष  के लिए प्रदान किया है  |इससे पहले सांसद चौधरी ने अपने सांसद कोष निधि से पाली लोकसभा क्षेत्र के निवासियों को निशुल्क मास्क, हैंड सैनिटाइजर एवं अन्य महती सामग्री क्रय कर वितरण करने के लिए 16 लाख रूपये की स्वीकृति दी थी। पाली एवं जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा इस संपूर्ण राशि से आवश्यक वस्तुओं का क्रय कर वितरण की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 
सांसद चौधरी ने बताया कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक जनप्रतिनिधि इस महामारी से लड़ने के लिए देश के प्रत्येक व्यक्ति से साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हमारी सरकार प्रथम लक्ष्य है देश के प्रत्येक नागरिक को इस महामारी से बचाने का है। उत्पन संकट से प्रत्येक नागरिक को उबारने के लिए मोदी सरकार द्वारा कई तरह के राहत पैकेजों एवं सहायता जी घोषणाएं की जा रही है। देश के किसी भी नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं है। प्रत्येक सरकारी स्तर पर इस संकट को संपूर्ण रूप से समाप्त करने प्रयास किये जा रहा है। लोगों से यहीं अपील है कि सभी अपने घर रहकर सरकार के आवश्यक दिशा-निर्देश का पालन करें ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.