माल डिब्बा मरम्मत कारखाना में मरीज बेड़ बनाने एवं सेनाटाईजर का कार्य युद्घ स्तर पर 

( 20904 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 20 14:03

के डी अब्बासी 

माल डिब्बा मरम्मत कारखाना में मरीज बेड़ बनाने एवं सेनाटाईजर का कार्य युद्घ स्तर पर 

कोरोना के कहर को ध्यान रखते हुऐ पश्चि मध्य रेलवे माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है जैसे मरीज बेड़ ,स्ट्रेचर एवं सेनाटाईजर बड़े स्तर बनाने जा रहे है,उक्त कार्य को कराने के लिए कुशल कारीगरो का कार्य पर बुलाया गया है ,उपरोक्त कर्मचारी लगभग चालीस मरीज बेड़ प्रतिदिन बना रहे है तथा प्रयोगशाला में सेनाटाईजर बनाने कार्य बड़े स्तर चल रहा है,उक्त कार्य को कराने के लिऐ मुख्य कारखाना प्रबन्धक ने दो उप मुख्य यांत्रिक इंजि. ,तीन चार सहायक निर्माण प्रबन्धक नियुक्त कर रखे है, कारखाने के वरिष्ठ अनुभाग अभियन्ताओ एवं शॉप प्रभारीओं को नियुक्त कर रखा है! सेनाटाईजर का कार्य रामरूप मीना सी.एम.ए प्रयोगशाला कारखाना कोटा कर रहे है,तथा वर्कशॉप मेंकर्मचारी आपातकालीन सेवा के तहत रेलवे अस्पतालों में मरीजों के परिजन को बैठनें के बेंचों का भी निर्माण कार्य चल रहा है!


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.