दिल्ली एम्म में राष्ट्रीय टेली परामर्श केन्द्र का शुभारंभ

( 9996 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 20 13:03

कोविड -19  पीड़ित लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टर किसी भी मरीज़ के बारे में  दिल्ली एम्म के डॉक्टरों से परामर्श कर सकेंगे - डॉ. हर्ष वर्धन

दिल्ली एम्म में राष्ट्रीय टेली परामर्श केन्द्र का शुभारंभ

नई दिल्ली।केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने  कोरोना वायरस कोविड -19 से निपटने के लिए आज शनिवार को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान  (एम्म  )में  राष्ट्रीय टेली परामर्श कॉन्सल्टेशन केन्द्र (National Teleconsultation Centre ) का शुभारंभ किया।
इस सेंटर के तहत एक सिंगल आई वी आर एस (IVRS )नंबर प्रदान किया जाएगा, जिससे लोग  वाट्स ऐप (WhatsApp) एवं  स्काइप Skype ) से  भी जुड़ सकेंगे ।
साथ ही कोविड -19(COVID-19 )से पीड़ित लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टर किसी भी मरीज़ के बारे में  दिल्ली एम्म (AIIMS)के डॉक्टरों से भी परामर्श कर सकेंगे।
इस अवसर पर एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया भी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.