राजस्थान की संस्थाओं ने राजस्थान स्थापना दिवस के सभी समारोह किए निरस्त 

( 17204 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 20 13:03

-नीति गोपेंद्र भट्ट -

राजस्थान की संस्थाओं ने राजस्थान स्थापना दिवस के सभी समारोह किए निरस्त 

नई दिल्ली।कोराना वायरस के विश्व व्यापी संकट और देश भर में चल रहे लाक डाउन के कारण दिल्ली की विभिन्न राजस्थानी संस्थाओं ने आगामी तीस मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले अपने सभी समारोह निरस्त कर दिए हैं।
राजस्थान रत्नाकर के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता राजस्थान संस्था संघ के अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल राजस्थान क्लब के मुकेश अग्रवाल राजस्थान अकादमी के गौरव गोयल और राजस्थान वेल फेयर मंच के शिवशंकर पलारिया राजस्थान कल्याण परिषद नॉएडा के मनमोहन रामावत ने बताया कि यह पहली बार होगा जब राजस्थान के स्थापना दिवस पर दिल्ली में सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर कोई आयोजन नहीं होगा।
राजस्थान रत्नाकर के प्रधान रमेश कनोड़िया ने बताया कि संस्था  राजस्थान स्थापना दिवस  पर दिल्ली में अपना घर , बुढ़पुर में मानसिक रूप से कमजोर लोगों और दरियागंज अनाथालय आदि में संस्थाओं में ग़रीबों एवं कमजोर लोगों के लिए दोपहर का भोजन पहुँचाने एवं अन्य ज़रूरी वस्तुओं की मदद जैसे समाजसेवा के कार्यक्रम बदस्तूर जारी रखेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.