उदयपुर जिले में जरूरतमंदों को भोजन के लिए आगे आये भामाशाह

( 10611 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Mar, 20 13:03

दानदाताओं ने अब तक दी 70 लाख 72 हजार की सहयोग राशि

उदयपुर जिले में जरूरतमंदों को भोजन के लिए आगे आये भामाशाह


उदयपुर, जिले में कोरोना वायरस संक्रमण बचाच के कारण लॉकडाउन की स्थिति में कमजोर तबके, निराश्रित व जरूरतमंदों को भोजन पैकेट्स व राशन उपलब्ध कराने के लिए उदयपुर जिले में दानदाता-भामाशाह दिल खोल कर सहयोग प्रदान कर रहे है।
जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने बताया कि जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने के लिए किए गए आह्वान पर उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार लिमिटेड के खाते में अब तक 70 लाख 72 हजार 913 रुपये की सहयोग राशि प्राप्त हुई है, इसमें गुरुवार को प्राप्त हुई 33 लाख 80 हजार 680 रुपये की सहयोग राशि शामिल है। इसके अतिरिक्त भी बड़ी संख्या में चैक इत्यादि प्राप्त हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में कमजोर तबके, निराश्रित, जरूरतमंदों तक निःशुल्क या रियायती दरों पर भोजन पैकेट उपलब्ध कराये जाने के लिए जिले के स्वयंसेवी संस्थाओं, एनजीओ व दानदाताओं का सक्रिय सहयोग लिया जा रहा है।
इसके लिए दानदाता जिला कलक्टर, जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नगर निगम, उदयपुर, नगर पालिका भीण्डर, कानोड़, सलुम्बर, फतहनगर-सनवाड़ के कार्यालयों, या जिला रसद अधिकारी व नोडल अधिकारी आईटी उपनिदेशक सुश्री शीतल अग्रवाल (9414233217) से सम्पर्क कर दान सामग्री के रूप में दे सकते हैं।
इस खाते में जमा करा सकते है सहायता राशि
आपदा की इस स्थिति में सहयोग के लिए इच्छुक भामाशाह या दानदाता उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार लिमिटेड, उदयपुर के बैंक खाते में सहायता राशि जमा करा सकते है। इसकी खाता संख्या 35017403130002545 है व शाखा शास्त्री सर्कल है। इसका आईएसएससी कोड आरएससीबी 0035017 है। वहीं चैक प्रदान करने के इच्छुक लोग ‘उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार लिमिटेड, उदयपुर’ के नाम से चैक जारी कर उपलब्ध करा सकते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.