मंदिर गुरूद्वारे से की मुनादी श्रदालु घर पर करे पुजा-पाठ

( 10598 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Mar, 20 12:03

विज्ञान नगर और स्टेशन की मस्जिद, मन्दिर और गुरूद्वारे से की मुनादी श्रदालु घर पर करे पुजा-पाठ

मंदिर गुरूद्वारे से की मुनादी श्रदालु घर पर करे पुजा-पाठ

कोटा.  शहर के विज्ञान नगर और स्टेशन की मस्जिदों, मन्दिरों और गुरूद्वारे से ऐलान कर श्रदालुओं से मना कर दिया गया है कि वह अपनी पूजा-पाठ और नमाज की इबादतों को घर पर रहकर ही करे।
कोरोना वायरस की खतरनाक बिमारी से देश के लोगों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के मुखिया अशोक गहलोत ने देश और प्रदेश में लाॅक डाउन की घोषणा के बाद एक स्थान पर पांच लोगों से ज्यादा इक्ट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी श्रदालुओं का मन्दिर, मस्जिद और गुरूद्वारे में पूजा-पाठ के लिए श्रदालु आ रहे थे। जिस के चलते स्टशन की मस्जिदों, गुरूद्वारे, मन्दिर और विज्ञान नगर की मस्जिद के कमेटी के लोगों ने ऐलान कर श्रदालु से कहा की ऐसे समय में घर पर पूजा-पाठ और ईबादत करे। विज्ञान नगर कि नूरी जामामस्जिद से ऐलान किया गया कि कमेटी आप से गुजारीश करती है कि महामारी से बचने के लिए और दूसरे को बचाने के लिए जिला प्रशासन कि जानीब से किये गये रोक-थाम के तरीकों में सहयोग किजीये जब तक सख्त जरूरत न हो तब तक घरों से मत निकलिये। आपनी प्राइवेट वाहनों का इस्तेमाल बिल्कुल मत किजये। जरूरत का सामान खरीदने के लिए प्रशासन द्वारा तये किये गये समय के आलावा घरों से मत निकलिये। प्रशासन के नियमों का उल्लंघन मत किजये। शरियते इस्लामिया कि रोशनी में खुद बचना और शहर के लोगों को बचाना जरूरी है। प्रशासन के नरम रूख का फयदा उठाना समजदारी नहीं है उनका उल्लंघन करना निहायती बेवकूफी है। आप लोगों की गलती से कही लोगों की जान मुसीबत में आ सकती है। प्रशासन को सकती करने पर मजबूर नहीं करे प्रशासन के लाॅक डाउन सहयोग किजीये। अपनी इबादतें घर पर किजीये।      


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.