हवन कर विक्रम संवत 2077 का किया स्वागत

( 14796 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Mar, 20 11:03

हवन कर विक्रम संवत 2077 का किया स्वागत

 नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ प्रदीप  कुमावत ने आज समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए अपने  निवास पर यज्ञ हवन कर मानवता के कल्याण के लिए तथा कोरोनावायरस से मुक्ति पाने के लिए आज नवरात्रि के इस विशेष अवसर पर हवन और विभिन्न अनुष्ठान संपन्न किये ! इस अवसर पर डॉ कुमावत ने लोगों से अपील की कि नव संवत्सर यह प्रमादी संवत है जिसमें कृषि को विशेष बढ़ावा मिलेगा क्योंकि यह संवत बुधवार को प्रारंभ हो रहा है इसलिए इसके राजा बुद्ध होंगे जबकि इसके मंत्री चंद्रमा होंगे!  इस अवसर पर लोगों ने अपने अपने घरों में दीपक जलाए, रंगोली बनाई, पताका लहराई तथा नीम काली मिर्च और मिश्री का प्रसाद भी परिवार जनों को वितरित करते हुए नववर्ष की शुभकामना प्रेषित की।इस अवसर पर लोगो ने मंगल दीप जलाये और मेवाड़ की लापसी भी लोगो ने बनाई और प्रशाद के रूप में खाई! अनेक लोगो ने  घरों में घट स्थापना की!

 

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.