भारत सरकार द्वारा उठायें जा रहे कदमों की सराहना

( 10758 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Mar, 20 13:03

-गोपेंद्र नाथ भट्ट-

भारत सरकार द्वारा उठायें जा रहे कदमों की सराहना


नई दिल्लीविश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यू एच ओ )के अधिशासी निदेशक डॉ. माइकल रियान ने कोरोना वायरस कोविड - महामारी के लिए भारत सरकार द्वारा उठायें जा रहे कदमों की सराहना की हैं।
उन्होंने अपने एक ताज़ा बयान में भारत द्वारा पिछली सदियों में स्वास्थ के क्षेत्र में किए गए योगदान की चर्चा करते हुए बताया है कि चेचक उन्मूलन भारत का मानव जाति के लिए एक महान उपहार था, यह एक ऐसा वायरस था जिसने सभी विश्व युद्धों की तुलना में अधिक लोगों को मार डाला था।
इसी प्रकार भारत ने खूंखार मूक हत्यारा पोलियो का उन्मूलन करके भी विश्व के समक्ष एक अनुकरणीय उदाहरण रखा।
डॉ. माइकल रियान  ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि कोविड -19 से निपटने के लिए भारत सही और आक्रामक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ ने भी भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में केन्द्रीय स्वास्थ मन्त्रालय द्वारा डॉ हर्ष वर्धन की अगुआई में किए जा रहे सामूहिक प्रयासों को सराहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.