कलक्टर के निर्देश-गांव-शहरों में दैनन्दिन जरूरतों के लिए लोगों को परेशानी न हो

( 7509 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Mar, 20 13:03

कलक्टर के निर्देश-गांव-शहरों में दैनन्दिन जरूरतों के लिए लोगों को परेशानी न हो

उदयपुर, जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए लॉकडाउन दौरान द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है वहीं लोगों को अपनी दैनन्दिन आवश्यकताओं के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए भी संबंधित अधिकारियों-कार्मिकों को निर्देश दिए गए हैं।
इस संबंध में जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने निर्देश जारी किए हैं कि घोषित लॉकडाउन का पूरी सख्ती से पालन करवाया जाए वहीं आवश्यक सेवाओं व जरूरतों की प्राप्ति में किसी को परेशानी न हो इसका भी खयाल रखा जावें। कलक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियों के माध्यम से जानकारी संकलित की है कि ग्राम पंचायत स्तर तक आटा चक्की, दूध, गायों का चारा, गैस, दलहन-तिलहन व अन्य दैनिक सामग्री की उपलब्धता लोगों को पूर्ववत हो रही है या नहीं। इसी प्रकार उन्होंने कहा है कि संबंधित विक्रेताओं व आटाचक्की संचालकों को निर्देशित किया जावें कि उनकी दुकान पर आगंतुक एक-दूसरे से न्यूनतम एक मीटर दूरी बनाएं रखें और कहीं पर भी भीड़ एकत्र न हो।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.