पेयजल संबंधी समस्याओं के निवारण तथा प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित 

( 6187 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Mar, 20 12:03

पेयजल संबंधी समस्याओं के निवारण तथा प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित 

           भीलवाड़ा जलदाय विभाग द्वारा  पेयजल सप्लाई की मॉनिटरिंग, जलापूर्ति की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा प्राप्त शिकायतों का निवारण करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है । 

      जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोहर सोनगरा के अनुसार जलदाय विभाग के पुर रोड स्थित नगर खंड कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 01482 240 330 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी सहायक अभियंता बीएल सैनी होंगे, इनके मोबाइल नंबर 94612 63266 हैl

 चिकित्सा संस्थान एक पारी में प्रातः 9:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक खुलेंगे 

भीलवाड़ा  विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस कोविद-19 संक्रमण को पेंडेमिक घोषित करने तथा इस संदर्भ में उत्पन्न स्थिति के परिप्रेक्ष्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन आने वाले समस्त चिकित्सा संस्थानों एवं जनता क्लीनिको की ओपीडी एक पारी में प्रातः 9:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक आगामी आदेशों तक संचालित किए जाने के आदेश जारी किया गये है । शासन उप सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संजय कुमार द्वारा इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.