एमपीयूएटी के कार्मिक देंगे कोरोना से बचाव के लिए एक दिन का वेतन

( 9092 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Mar, 20 11:03

एमपीयूएटी के कार्मिक देंगे कोरोना से बचाव के लिए एक दिन का वेतन

 

उदयपुर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविधालय,उदयपुर  के सभी कार्मिक  राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक  गहलोत के आह्वान एवं एमपीयूएटी के माननीय कुलपति डॉ नरेंद्र सिंह राठौर की अपील पर कोरोना महामारी से निपटने तथा जरूरतमंदो  की मदद के लिए गठित विशेष कोष  के लिए अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे। 

विश्वविद्यालय के  वित्त नियंत्रक डॉ संजय सिंह ने बताया की  एमपीयूएटी के माननीय कुलपति डॉ नरेंद्र सिंह राठौर ने विश्विधालय के उच्च अधिकारियों, शिक्षकों एवं शेक्ष्णेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री करण सिंह शक्तावत से चर्चा कर संकट की इस घडी मे कोरोना महामारी से निपटने तथा जरूरतमंदो  की मदद के लिए गठित विशेष कोष  के लिए अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की अपील की है। डॉ सिंह ने बताया की मार्च के वेतन से लगभग 12.00 लाख रू मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेजने का निर्णय लिया गया है। 

एमपीयूएटी के माननीय कुलपति डॉ नरेंद्र सिंह राठौर ने संकट की इस घडी मे  विश्विधालय के सभी शिक्षको, अनुसंधान व प्रसार वैज्ञानिको तथा अशैक्षणिक कर्मचारियों और उनके परिजनों को धैर्य बनाये रखने, और समय समय पर सरकार, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और विश्विधालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने का अनुरोध भी किया। उन्होंने बताया की इस प्रकार लॉकडॉन मे सहयोग कर हम अपने घर पर रह कर ही कोरोना जैसी गंभीर  महामारी से लड़ने मे सरकार की बहुत बडी मदद कर सकते है। उन्होंने बताया की व्विश्विधालय के अति आवश्यक, कार्यो जैसे फार्म पर फसल कटाई, पशुओ की देख रेख, वेतन संबंधित कार्य इत्यादि को छोड़ का सभी संघठक कॉलेज एवं इकाइयां पूर्णतः बंद हैं। कर्मचारी घर से ही कार्य कर रहे हैं।

विश्विधालय की कुलसचिव श्रीमती कविता पाठक ने भी  कर्मचारियों को घर पर एवं मुख्यालय पर ही रह कर इस कठिन परिस्थिति मे सहयोग की अपील की है। उन्होंने मुख्य मंत्री एवं राजस्थान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के आदेश भी पारित किये हैं। उन्होंने बताया की सभी कॉलेजों मे विधार्थियो को घरभेजा जा चुका है। सभी छात्रावास खाली करवा कर  उन्हे तथा कार्यालय परिसरों को सेनिटाइज किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.