सांसद जोशी ने कर्मयोद्धाओं का किया आभार व्यक्त

( 14830 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 20 07:03

सांसद जोशी ने कर्मयोद्धाओं का किया आभार व्यक्त

चित्तौड़गढ़  चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर दिनांक 22 मार्च 2020 को कोरोना वायरस के संकट से देश को सुरक्षित करने के लिये सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे के लिये लगाये गये जनता कर्फ्यू में सहयोग प्रदान करने वाले कर्मयोद्धाओं के लिये घंटी, थाली तथा ताली बजाकर आभार व्यक्त किया।

सांसद जोशी ने कहा की आज कोरोना जैसी बीमारी जो की विश्व में महामारी बन चुकी हैं, उससे लड़ने के लिये देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जनता से एक दिन के लिये घरों में रहने की अपील की जिसका देश की जनता ने घरों में रहकर धेर्य का परिचय देते हुये भरपुर सहयोग देते हुये समर्थन किया एवं एक सकारात्मक संदेश दिया की इस बीमारी से लड़ने के लिये पुरा देश एकजुट है।

इसके साथ ही आज इस इस बीमारी से लड़ने के लिये कार्यरत डॉक्टरों, पुलिस , पैरामिलिट्री, प्रशासन, यातायात कर्मी ,रेलकर्मी , मीडीयाकर्मीयों तथा सभी प्रकार के कर्मचारीयों तथा देश की सेवा में लगे प्रत्येक जन, जिनका सहयोग रहा, सबका आभार व्यक्त करते हुये शाम को 5 बजे पुरे परिवार के साथ मिनिट के लिये घंटी, थाली तथा ताली बजाकर उनका आभार व्यक्त किया तथा साथ ही जनता से अपील करते हुए कहा की वो केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार से मिल रहे निर्देशों का पालन करें तथा प्रशासन का सहयोग करें व जब तक अत्यन्त आवश्यक न हों घरों से बाहन न निकलें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.