जन स्वास्थ्य निदेशक ने विडियो कान्फ्रेंस में दिये निर्देश

( 1816 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Mar, 20 08:03

जन स्वास्थ्य निदेशक ने विडियो कान्फ्रेंस में दिये निर्देश

भीलवाड़ा / राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक डाॅ. के.के. शर्मा ने शुक्रवार को Video conference के माध्यम से जिले के ब्लाॅक स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों को Corona virus के संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक निर्देश दिये। राज्य सरकार के निर्देश पर शर्मा शुक्रवार को दोपहर पश्चात् भीलवाडा पहुंचे।  जिला कलक्टर से प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी लेने के पश्चात् Video conference के माध्यम से जिले के ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारियों को संबोधित किया। कान्फ्रेंस के दौरान शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रा में जमीनी स्तर के कार्मिकों को सक्रिय करते हुए व्यापक सर्वे करने के निर्देश दिये। पिछले एक महिने के दौरान जिला मुख्यालय स्थित निजी चिकित्सालय में ईलाज कराने वाले, विदेश से आने वाले, किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी तुरन्त प्रशासन को देने को कहा।  उन्होंने बताया कि अबतक 410 टीमों द्वारा किये गये सर्वे में 2965 को सामान्य खांसी जुकाम से पीडित पाया गया।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.