कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बी एस एन एल का WORK FROM HOME प्‍लॉन

( 7564 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Mar, 20 11:03

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बी एस एन एल  का WORK FROM HOME  प्‍लॉन

सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने लेंडलाइान उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही आकर्षक एवं बिलकुल फ्री प्लान “work@home” लॉन्च किया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घर से कार्य करने की सुविधा मुहैया कराने के लिए बीएसएनएल ने अपने लेंडलाइान उपभोक्ताओं को फ्री इंटरनेट सुविधा देने के लिए यह ब्राडबैंड प्‍लान लांच किया है । यह प्लान 30 दिन की प्रमोशनल अवधि के लिए लांच किया गया है।

इस प्लान में प्रतिदिन 5GB डाटा फ्री मिलेगा एवं इसके लिए इंस्‍टालेशन एवं सिक्‍यूरीटी डीपोजिट भी नहीं लगेगी । इस प्लान के उपभोक्‍ताओं को यह सुविधा मिलेगी की वह एक माह के बाद  किसी प्लान में माइग्रेट हो सकता है।

श्री जितेंद्र कुमार, महाप्रबंधक दूरसंचार जिला उदयपुर ने बताया कि बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं के लिए उचित दरों पर आकर्षक संचार सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.