कोरोना वाइरस के प्रभाव को रोकने के लिए उपाय

( 20696 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Mar, 20 04:03

जोधपुर रेल मंडल 13 रेलवे स्टेशनों का प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये किया

कोरोना वाइरस के प्रभाव को रोकने के लिए उपाय

देश में कोरोना वायरस Covid – 19 के बढ रहे मामलों को देखते हुए तथा कोरोना वायरस से निपटने के लिए किये जा रहे उपायों के तहत जोधपुर रेल मंडल 13 रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की कीमत 50 रुपये करने तथा गाड़ी संख्या 14819/14820 भगत की कोठी-साबरमती- भगत की कोठी एक्सप्रेस का संचालन 31 मार्च तक रद्द करने का निर्णय लिया है।    

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि देश में कोरोना वायरस Covid – 19 के बढ रहे मामलों को देखते हुए मंडल रेल प्रबन्धक श्री आशुतोष पंत के निर्देशानुसार रेल प्रशासन कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिये एहतियात के तहत रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिये जोधपुर रेल मंडल के जोधपुर, बाड़मेर , बालोतरा , पाली मारवाड़, नागौर , मकराना , जैसलमेर , समदड़ी, डेगाना , मेड़ता रोड़ , जालोर , मारवाड़ भीनमाल तथा भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की कीमत अस्थाई तौर पर 10 रुपये से बढाकर 50 रुपये करने का निर्णय लिया है। यह वृद्घि पूर्णतया अस्थाई तौर पर 19 मार्च से लागू होगी तथा स्थिति की समीक्षा के पश्चात हालात सामान्य होने पर वापस ली जा सकेगी।

इसी क्रम में कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने तथा यात्री भार  कम होने के कारण गाड़ी संख्या 14819 / 14820 भगत की कोठी – साबरमती – भगत की कोठी एक्सप्रेस    (सप्ताह में 5 दिन चलने वाली)  का संचालन 19 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है ।       


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.