राजस्थान का पहला पलाश महोत्सव अब 4 अप्रैल को

( 3634 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Mar, 20 06:03

राजस्थान का पहला पलाश महोत्सव अब 4 अप्रैल को

उदयपुर / जिले में Corona virus के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों की अनुपालना में 21 मार्च को प्रस्तावित पलाश महोत्सव की तिथि में परिवर्तन किया गया है।
सोसायटी के अध्यक्ष व सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) राहुल भटनागर ने बताया कि उदयपुर संभाग में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए नवसृजित ‘ग्रीन पीपल सोसायटी’ के तत्वावधान में वन विभाग और WWF-India के सहयोग से राजस्थान के पहले ‘पलाश महोत्सव’ का आयोजन अब 21 मार्च के स्थान पर 4 अप्रैल को किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि पलाश महोत्सव का आयोजन शहर से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर अहमदाबाद मार्ग स्थित ग्राम पंचायत देवाली ग्रामीण के किटोड़ा (दईमाता) गांव स्थित पलाश कुंज में किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.