श्रमण संघीय महामंत्री ने की साध्वीयो के चातुर्मास की घोषणा

( 7088 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 20 05:03

Pawan Garg

श्रमण संघीय महामंत्री ने की साध्वीयो के चातुर्मास की घोषणा

देवगढ़ में आज आयोजित हुए होली चातुर्मास व गोशाला लोकार्पण कार्यक्रम (program) में साधु  साध्वियों के चातुर्मास भी श्रमण संघीय महामंत्री शेर ए मेवाड़ सौभाग्य मुनि मारासा द्वारा घोषित किए गए। श्रीसंघ शांति भवन के मीडिया प्रभारी मनीष बम्ब ने बताया कि  पूज्या उपप्रवर्तिनी मैना कंवर मासा आदि ठाणा का शांति भवन मैं, मुक्ति प्रभा आदि ठाणा का भीम, पूज्या मनोहर कंवर म सा आदि ठाणा--जयपुर, मधुश्री का बेंगू में  खोले गए। इसके पूर्व देवगढ़ में 300 बीघा जमीन पर सौभाग्य मदन गौशाला का भव्य लोकार्पण राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया। उलेखनीय है कि शांति भवन से आज प्रातः 6:00 बजे दो बसों मैं श्रावक श्राविकाओ ने पूज्या मैना कवर मासा आदि ठाणा  का चातुर्मास  भीलवाड़ा शांतिवन मैं खोलने की विनंती हेतु देवगढ़ पहुचे। इस दौरान शांति भवन श्री संघ के अध्यक्ष राजेंद्र चीपड, उपाध्यक्ष संजय राका मंत्री सुरेंद्र सिंह चौधरी, सहमंत्री गोपाल लोढा, कोषाध्यक्ष मदन लाल सिपानी, समाजसेवी नवरतनमल बम्ब, यश कवर चैरिटेबल ट्रस्ट के महामंत्री प्रदीप मेहता, श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र सिंघवी, उपाध्यक्ष पुखराज चौधरी मंत्री हेमंत बाबेल, सहमंत्री मनीष चोरड़िया , कोषाध्यक्ष सुनील बाबेल, प्रमोद सिंघवी, शांति जैन महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बसंता डाँगी, मंत्री कनकावती चंडालिया, जैन कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय महिला महामंत्री लाड़ मेहता, प्रान्तीय अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा गोखरु, कमला चौधरी  निर्मला सिंघवी, शकुंतला खमेसरा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.