कोरोना वायरस के कहर के बीच समर्पित किया 287वां रविवार 

( 9561 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 20 04:03

Aashish Brijwasi

कोरोना वायरस के कहर के बीच समर्पित किया 287वां रविवार 

चारों और सभी कोरोना वायरस के कहर से परेशान हैं वहीं उदयपुर शहर के युवा हैं जो पर्यावरण के लिए लगातार कार्य करने के लिए तत्पर हैं ।

जब मनुष्यों द्वारा प्रकृति (Nature) के बनाये हुए नियमों का लगातार उल्लंघन किया जाता है तभी हम पर इस प्रकार की आपदाएं आती हैं , जिन्हें सहन करने का सामर्थ्य हम मनुष्यों में नहीं है। 

इन आपदाओं को हमें प्रकृति की एक चेतावनी समझना चाहिए तथा प्रकृति के संतुलन को बिगाड़ने के बजाय उसे सुधारने के लिए लगातार काम करना चाहिए  ।

पुकार फ़ाउण्डेशन के सदस्यों ने अपने इसी कर्तव्य को समझते हुए इस रविवार को प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अपना 287वां रविवार जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में लगे जंगल में पानी पिलाकर एवं रखरखाव कर समर्पित किया। 

साथ ही सदस्यों ने जन्मदिन पर पौधारोपण (Plantation) की अपनी मुहिम को आगे बढ़ते हुए भारत पांडे के जन्मदिन पर एक पौधा लगाया ।

इस रविवारिय रखरखाव कार्यक्रम में तरुण खंडेलवाल, दिव्यराज झाला, दीपांकर चतुर्वेदी ,आशीष बृजवासी, शक्ति सिंह , भरत पांडे, गौरव जैन , अभिषेक जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.