ब्यावर शहर को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने की मांग

( 21860 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Mar, 20 15:03

ब्यावर शहर को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने की मांग

नई दिल्ली।राजसमन्द (राजस्थान) की सांसद दीयाकुमारी जयपुर ने  लोकसभा में केन्द्रीय नगरीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाक़ात कर अपने संसदीय क्षेत्र राजसमंद के अन्तर्गत आने वाला सबसे बड़े क़स्बे ब्यावर (अजमेर) को स्मार्ट सीटें की सूची में शामिल करने की माँग की है। 
उन्होंने बताया कि ब्यावर में  सीमेन्ट, वस्त्र, रूई, ऊन एवं अन्य औद्योगिक ईकाईया स्थापित है और लगभग 03 लाख की आबादी वाले इस कस्बें को जिला बनाए जाने की मांग भी काफी समय से चल रही है। यह मेवाड़ और मारवाड़ का ट्राई जंक्शन है। राजस्व के हिसाब से ए श्रेणी का राजस्व दे रहा है । ब्यावर का रेलवे स्टेशन जहां "ए" ग्रेड जैसे विश्रामगृह, महिला-पुरूष शौचालय, सीसीटीवी कैमरे, कोच डिस्पले आदि सुविधाएं उपलब्ध है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ब्यावर जो कि जयपुर- अजमेर- जोधपुर - उदयपुर मार्ग पर स्थित है, विभिन्न सड़क मार्गो से जुड़ा हुआ है और यातायात के साधन भी पर्याप्त है। साथ ही ब्यावर में चिकित्सा एवं शिक्षा की उच्च स्तर की सुविधाएं प्राप्त है। वर्तमान में यहां नगर परिषद है साथ ही उपखण्ड स्तर के सभी विभागीय कार्यालय भी मौजूद है ।
ऐसे में ब्यावर को स्मार्ट सिटी में सम्मिलित किया जाना उचित है।
केन्द्रीय मंत्री पुरी ने जल्दी ही नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए सांसद दीयाकुमारी को आश्वस्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.