दांडी यात्रा की वर्षगांठ पर 12 मार्च से होंगे विविध आयोजन

( 37849 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Mar, 20 05:03

-जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर होंगे आयोजन

दांडी यात्रा की वर्षगांठ पर 12 मार्च से होंगे विविध आयोजन

कोटा (डॉ. प्रभात कुमार सिंघल) |   राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष के मौके पर वर्षभर (all the year) होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत दांडी यात्रा की 12 मार्च 2020 को वर्षगांठ के मौके पर 12 से 18 मार्च तक जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विविध कार्यक्रम और गतिविधियां होंगी। 
दांडी यात्रा की वर्षगांठ पर 12 मार्च को सुबह 7.30 बजे अम्बेडकर सर्किल से सूर्यमल्ल मिश्रण चैराहा, एक खंभे की छतरी होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित Knowledge Park (गांधी उद्यान) तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद नाॅलेज पार्क (गांधी उद्यान) में सुबह 8 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का कार्यक्रम होगा। यहां गांधी जी की प्रतिमा एवं तस्वीर पर माल्यार्पण होगा। कार्यक्रम (program) के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर होंगे। 
कार्यक्रमों की श्रृखंला में दूसरे दिन 13 मार्च को गांधी भजन, देशभक्ति, प्रतियोगिता, 14 मार्च को नुक्कड नाटक, प्रतियोगिता एवं पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता, 15 मार्च को चित्रकला प्रतियोतिा एवं पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता, 16 मार्च को निबंध प्रतियोगिता व पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता, 17 मार्च को भाषण, काव्य, कविता प्रतियोगिता (Poetry competition) तथा 18 मार्च को महापुरूषों पर आधारित रूप धरो प्रतियोगिता, सेमीनार एवं समापन होगा। 
ब्लाॅक स्तर पर भी होंगे आयोजन 
आयोजन के लिए गठित ब्लॉक समितियां 12 मार्च से 18 मार्च तक अपने-अपने ब्लॉक में विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां करेगी। सप्ताह भर होने वाले कार्यक्रमों के तहत पहले दिन प्रभात फेरी, सर्वधर्म प्रार्थना सभा और दांडी यात्रा की वर्षगांठ पर 12 मार्च से होंगे विविध आयोजन
-जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर होंगे आयोजन
बूंदी, 11 मार्च। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष के मौके पर वर्षभर होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत दांडी यात्रा की 12 मार्च 2020 को वर्षगांठ के मौके पर 12 से 18 मार्च तक जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विविध कार्यक्रम और गतिविधियां होंगी। 
दांडी यात्रा की वर्षगांठ पर 12 मार्च को सुबह 7.30 बजे अम्बेडकर सर्किल से सूर्यमल्ल मिश्रण चैराहा, एक खंभे की छतरी होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नाॅलेज पार्क (गांधी उद्यान) तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद नाॅलेज पार्क (गांधी उद्यान) में सुबह 8 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का कार्यक्रम होगा। यहां गांधी जी की प्रतिमा एवं तस्वीर पर माल्यार्पण होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर होंगे। 
कार्यक्रमों की श्रृखंला में दूसरे दिन 13 मार्च को गांधी भजन, देशभक्ति, प्रतियोगिता, 14 मार्च को नुक्कड नाटक, प्रतियोगिता एवं पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता, 15 मार्च को चित्रकला प्रतियोतिा एवं पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता, 16 मार्च को निबंध प्रतियोगिता व पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता, 17 मार्च को भाषण, काव्य, कविता प्रतियोगिता तथा 18 मार्च को महापुरूषों पर आधारित रूप धरो प्रतियोगिता, सेमीनार एवं समापन होगा। 
ब्लाॅक स्तर पर भी होंगे आयोजन 
आयोजन के लिए गठित ब्लॉक समितियां 12 मार्च से 18 मार्च तक अपने-अपने ब्लॉक में विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां करेगी। सप्ताह भर होने वाले कार्यक्रमों के तहत पहले दिन प्रभात फेरी, सर्वधर्म प्रार्थना सभा और उद्घाटन, दूसरे दिन गांधी भजन/देश भक्ति गीत प्रतियोगिता, तीसरे दिन नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता और पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता, चैथे दिन चित्रकला प्रतियोगिता और पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता, पांचवे दिन निबन्ध प्रतियोगिता और पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता, छठे दिन भाषण/काव्य/ कविता प्रतियोगिता और सातवें दिन महापुरुषों पर आधारित रूप धरो प्रतियोगिता और सेमीनार होगा।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.