अब्बासी समाज जल्द बनायेगा महाविद्यालय

( 11683 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Mar, 20 05:03

Pawan Garg

अब्बासी समाज जल्द बनायेगा महाविद्यालय

भीलवाडा- इण्डियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा भीलवाडा द्वारा राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजस्थान प्रभारी निजामुद्वीन अब्बासी के भीलवाडा आगमन पर होटल शालीमार में प्रदेश अध्यक्ष सलीम चाचा के नेतृत्व में माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया युवा प्रदेश अध्यक्ष कय्युम मोहम्मद सक्का ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस अवसर पर नई पहल के माध्यम से आम समाज (Common society) के लिये महाविद्यालय के लिये भीलवाडा, मांडल, राजसमन्द, जहाजपुर, चित्तौडगढ में जमीन का सर्वे किया गया । वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद सक्का ने बताया कि समाज में शिक्षा की कमी को देखते हुवे नई पहल के तहत महाविद्यालय (University) खोला जायेगा राजस्थान प्रभारी एवं मुख्य ट्रस्टी निजामुद्वीन अब्बासी ने बताया कि आम समाज के लिये महाविद्यालय बनाया जायेगा  जिससे बच्चो को उच्च शिक्षा मिल सके, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महाविद्यालय (University) खोलने का निर्णय लिया गया जिसमें राजस्थान से भीलवाडा का चयन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव आरीफ अब्बासी, अजमेर संभाग अध्यक्ष मो. शानु अब्बासी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अ.रसीद अब्बासी, प्रदेश मिडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश बबलू अब्बासी, गुलाबपुरा शहर अध्यक्ष अशरफ अब्बासी, भीलवाडा हुसैन उपाध्यक्ष शहर उपाध्यक्ष सदाम अब्बासी संरक्षक इशाक बागवान, हमीद मो.शेख, अजरूद्वदीन शेख अहमद अब्बासी प्रदेश उपाध्यक्ष आदि उपस्थित थे ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.