शिल्पग्राम में तीन दिवसीय ‘‘ऋतु वसंत’’ 13 मार्च से

( 2074 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Mar, 20 04:03

शास्त्रीय शैली ऑडीसी, गीतकार गुलज़ार पर विशेष कार्यक्रम होगा प्रमुख आकर्षण

शिल्पग्राम में तीन दिवसीय ‘‘ऋतु वसंत’’ 13 मार्च से

उदयपुर / पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (West Zone Cultural Center) की ओर से 13 से 15 मार्च तक कला परिसर शिल्पग्राम में तीन दिवसीय नृत्य और संगीत का कार्यक्रम ‘‘ऋतु वसंत’’ का आयोजन किया जाएगा जिसमें शास्त्रीय नृत्य में ऑडीसी शैली, और बॉलीवुड के रंगों का वैविध्य होगा।
केन्द्र (Center) के प्रभारी निदेशक ने बताया ऋतुओं के साथ कलाओं को एक नये रंग, नये अंदाज में प्रस्तुत करने तथा विभिन्न कलाओं को एक रंगमंच पर प्रस्तुत करने के ध्येय से आयोजित इस तीन दिवसीय उत्सव (Three day festival) में शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी रंगमंच पर शाम 7 बजे से कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उत्सव के पहले दिन 13 मार्च को भारत की समृद्ध शास्त्रीय नृत्य परंपरा ऑडीसी शैली में उत्तर प्रदेश के वाराणसी की वेणुनाद कला केन्द्र (Art center) की कुंजा लता व उनके दल द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं आखिरी दिन 15 मार्च को पुणे की नीश एन्टरटेनमेन्ट के कलाकारों द्वारा प्रसिद्ध शायर, गीतकार, कहानीकार फिल्म निर्देशक गुलज़ार पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति ‘‘बात पश्मीने की’’ विशेष अंदाज में प्रस्तुत किया जायेगा। उत्सव में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.