राजस्थान में पहली बार महिला रक्तदान शिविर

( 2396 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Mar, 20 05:03

Satyendra Dhanawat

राजस्थान में पहली बार महिला रक्तदान शिविर

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस ()के अवसर पर पर पहली बार ’नारी शक्ति रक्तदान शिविर‘ लगाया जायेगा। जिसमें उदयपुर की सिर्फ महिलाएँ रक्तदान करेंगी। कई बार महिलाओं में ये भय रहता हैं कि रक्तदान करने से कमजोरी आती हैं। ऐसे भय को दूर करने के उद्येश्य से उदयपुर की २५१ महिलायें रविवार को सुबह ८ से २ बजे के बीच Lacity Mall में रक्तदान करेंगी।

आयोजक प्रवीण रतलिया ने बताया कि राजस्थान में पहली बार इस प्रकार का कार्यक्रम होगा। इस महिला रक्तदान शिविर (Women's Blood Donation Camp) को सिर्फ महिलाओं की संस्थायें और सोश्यल ग्रुप के सहयोग के माध्यम से किया जा रहा हैं। सहयोगकर्ता के रूप में डायनेमिक योगा स्टूडियो की गुनीत मुंगा, बीईग फिट न्यूट्रिशन क्लब की रानी पालीवाल, वजूद संस्थान की ऋतु वैष्णव, श्री दिगम्ब्र जैन बालिका स्कूल की कला करनपुरिया, मातृशक्ति संगठन और आदर्श सोसायटी की पीडत महिलाओं की भूमिका रहेगी।

 

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.